नई दिल्ली। धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुलिस को फटकारे जाने का अच्छा खासा असर हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने हेट स्पीच के खिलाफ एफआईआर दर्जकर सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। नए हलफनामें में पुलिस ने यू-टर्न लिया है। पुलिस द्वारा दाखिल नए हलफनामें में कहा गया है कि उसने सामग्री की जांच के बाद एफआईआर दर्ज क है। इस मामले में कानून के मुताबिक जांच की जाएगी।
Prahlad Verma
उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।
Check Also
Close