Federal Bharat Exclusive: सीमा हैदर को डिपोर्ट नहीं करेगी पुलिस, पहले के मुकदमे में इन सबूतों के साथ चार्जशीट लगाने की तैयारी
नोएडा : सीमा हैदर को उत्तर पुलिस पाकिस्तान नहीं भेजेगी। उत्तर प्रदेश ATS ने अपनी जांच पूरी कर ली है। अब पुलिस लोकल लिखे मुकदमे में चार्ज शीट लगाने की तैयारी कर रही है। जांच में साफ़ हुआ है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आयी थी और सचिन से शादी की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी के मांगने पर पुलिस अपनी रिपोर्ट फाइल करेगी।
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन और पाकिस्तान की सीमा हैदर के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने अभी तक की जांच के बाद तय किया है कि वह सीमा को वापस पाकिस्तान नहीं भेजेगी। जिस मुकदमें में सीमा और सचिन की जमानत हुई थी, उसमें पुलिस चार्ज शीट लगाएगी।
केंद्रीय जांच एजेंसी को रिपोर्ट सौंपने की तैयारी
जांच में कई बात निकलकर सामने आयी है। पुलिस को पता चला है कि नेपाल में मंदिर में दोनों ने शादी नहीं की थी बल्कि होटल में शादी की थी। होटल में जींस और टीशर्ट में दोनों की कई रील भी पुलिस को मिले है। नेपाल में होटल मालिक, पशुपतिनाथ मंदिर के प्रवक्ता के बयान पुलिस ने रिकॉर्ड किये है।
निरस्त हो सकती है जमानत ? सीमा हैदर और सचिन ने कोर्ट से जमानत के दौरान कहा था कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी की है, जबकि नियम के मुताबिक पशुपतिनाथ मंदिर में शादी नहीं कराई जाती। दोनों ने नेपाल में एक होटल में शादी की थी। अब पुलिस दोनों की जमानत भी निरस्त कराएगी, ये एक बड़ा सवाल अभी रहस्य बना हुआ है।