×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

पुलिस की दबंगई : ग्रेटर नोएडा में दलित युवक को बेवजह पीटने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कमिश्नर का एक्शन, तीनों निलंबित

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में पुलिस की दबंगई करने का मामला सामने आया है। गौतमबुद्द नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त एक्शन लिया और तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इनमें दो ट्रैफिक पुलिस में एक कुलेसरा पुलिस चौकी पर तैनात थे। यह मामला इकोटेक थर्ड थाना के कुलेसरा पुलिस चौकी का है।

जाति पूछकर की गई मारपीट
कुलेसरा चौकी क्षेत्र का रहने वाला युवक अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने अपनी गाड़ी नहीं रोकी। इस पर पुलिसकर्मी ने थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रुकवाई और युवक को पुलिस चौकी ले आए। चौकी में दोनों ट्रैफिककर्मियों और कांस्टेबल ने युवक की जमकर पिटाई की, जिससे इसके शरीर भी काफी चोटें आईँ। युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जाति पूछी और पिटाई करते रहे। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत
दलित युवक से शुक्रवार को मारपीट की इस घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को दी गई और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सही होने पर कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

गाड़ी में सवार थे चार युवक
गाड़ी में चार लोग अमन गौतम, कुलदीप गौतम, हरिश गौतम और अर्जुन कबीरा सवार थे। यह चारों गाड़ी से सूरजपुर की ओर जा रहे थे और ट्रैफिक पुलिस ने हल्द्वानी मोड़ पर उनकी गाड़ी रुकवाई थी। मारपीट करने में ट्रैफिक एएसआइ नरेंद्र कुमार, कुलेसरा चौकी पर तैनात नरेश तोमर और एक अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close