×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

राजनीतिः क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का आरोप, थाने में शिकायती पत्र दिया

आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग, भाजपा नेतृत्व से पार्टी से निष्कासित करने की मांग

नोएडा नोएडा के सेक्टर 62 स्थित पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक भवन में क्षत्रिय समाज की सभा हुई। सभा में मौजूद लोगों ने 6 नवंबर को लखनावली गांव के लोकमन प्रधान के निवास स्थान पर कुछ लोगों द्वारा क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का आरोप लगाया गया। इसके पीछे षड्यंत्र बताया गया और इसकी कड़ी निंदा की गई।

सांसद के समर्थक पर आरोप

क्षत्रिय समाज के इतिहासकार रोहतास चौहान ने कहा कि सांसद डॉ महेश शर्मा के करीबी लोकमन शर्मा और उनके समर्थकों ने ब्राह्मण समाज और क्षत्रिय समाज में भेदभाव कर दोनों समाजों को तोड़ने का काम किया है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। सभा में अनेक राजपूत संगठनों के लोग मौजूद रहे।

इन संगठनों के लोग सभा में थे शामिल

सभा में करणी सेना के जिला अध्यक्ष संजीव चौहान, प्रदेश प्रभारी विपिन सिंह, जिला प्रभारी संजीव चौहान,किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सुधीर चौहान शाहपुर, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य पूनम सिंह व भाजपा व सामाजिक वरिष्ठ कार्यकर्ता अल्पना तोमर आदि शामिल थे।

माफी मांगने की मांग

सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक ये लोग समाज के आगे आकर माफी नहीं मांगते तब तक राजपूत समाज का आंदोलन जारी रहेगा। इसे प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा। उन्होंने भाजपा हाईकमान से ऐसे लोगों को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।

राजनीतिक साजिश बताया

राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने बताया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र हैं। लोकमान शर्मा व उसके कुछ साथी जनपद के एक वरिष्ठ नेता के मुखौटा मात्र है। इन सभी षड्यंत्रकारी लोगों की नोएडा के ईमानदार पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के एक नेता की बढ़ती लोकप्रियता के खिलाफ राजनीतिक साजिश है। नोएडा के एक वरिष्ठ नेता लोकमन शर्मा आदि की आड़ में सिंगर पंडित मामले को उसकी सही दिशा से भटकाकर अपने राजनीतिक फायदे के अनुसार राजनीतिक घटना का रूप देना चाह रहे हैं। इसकी पटकथा ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश हॉस्पिटल में लिखी गयी। उन्होंने कहा कि यदि सांसद स्पष्टीकरण देना चाहें तो अस्पताल की रविवार की वीडियो फुटेज जारी करें।

ये लिया गया निर्णय

सभा मे सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि जब तक उक्त कथित लोग सार्वजनिक तौर से समाज के सामने आकर माफी नहीं मागेंगे तब तक क्षत्रिय समाज का प्रदर्शन जारी रहेगा। फिर चाहे सर्व समाज को सड़कों पर उतरना पड़े।

थाने में शिकायत दी

बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने सेक्टर 63 नोएडा कोतवाली में लिखित में शिकायती फत्र दिया और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close