राजनीतिः गोष्ठियां आयोजित कर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लोगों तक पहुंचाया, देश व प्रदेश स्तर के कई नेता रहते थे मौजूद
गौतमबुद्ध नगर जिले में भाजपा की 142 संगनात्मक शक्ति केंद्रों पर आयोजित की जा चुकी हैं संगोष्ठियां
नोएडा। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में 142 संगनात्मक शक्ति कंद्रों पर संगोष्ठियां आयोजित कर चुकी हैं। जिले इस तरह की 148 केंद्र हैं। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पं.कर्मवीर आर्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में केंद्र सरकार की अब तक की उपलब्धियां और आगे किए जाने वाले कार्य, योजनाएं, परियोजनाएं शामिल हैं। इस अभिभाषण लोगों की भलाई के लिए गए हैं और शुरू की जाने वाली योजनाएं शामिल हैं जिनकी जानकारी आम लोगों को होना जरूरी है।
11 मार्च से शुरू है संगोष्ठियों का सिलसिला
उन्होंने बताया कि संगोष्ठियों का सिलसिला 11मार्च से शुरू किया गया था। यह आज 20 मार्च तक जिला गौतमबुद्ध नगर में भाजपा संगठन के कुल 148 संगठनात्मक शक्ति केंद्रों में से 142 शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठियां हो चुकी है। इनमें राष्ट्रपति के अभिभाषण को आम जनमानस तक पहुंचाया गया।
कई नेता रहे संगोष्ठियों में मौजूद
भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि जिले में आयोजित विभिन्न संगोष्ठियों में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, एमएलसी एवं जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी सहित बिसरख व दादरी के ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व संगठन के पदाधिकारी ने लोगों का मार्गदर्शन किया।
अभिभाषण को लोगों के सामने पढ़ा
कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भाजपा के चार-चार मण्डल पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को आम जनमानस व भाजपा पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं के सम्मुख पढ़ा। शक्ति केंद्र स्तर पर आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित व जिला मंत्री विकास चौधरी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व की मंशा के अनुरूप जिले के सभी 148 शक्ति केंद्रों व नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के सभी वार्डों पर 20 मार्च तक संगोष्ठियों को पूर्ण कर लिया गया।