उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

राजनीतिः जलवायु विहार हादसे में मृत श्रमिकों के परिजनों मिले 50 लाख का मुआवजा

हादसे के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेता एडीसीपी से मिले, ज्ञापन सौंपा

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत सेक्टर 21 स्थित जलवायु विहार में दीवार गिरने से हुई श्रमिकों की मौत मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को संबोधित ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने, मृतक आश्रित परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है।

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने आश्वाशन दिया है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ज्ञात हो कि जलवायु विहार में नाली की मरम्मत के दौरान अचानक दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 9 मजदूर घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे की पुलिस पहले से ही जांच कर रही है।

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष रामकुमार तवर, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम नागर, पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उषा आदि शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close