×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

राजनीतिः किसानों की तत्काल हो रिहाई, सीटू ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, पुलिस की कार्रवाई को अनुचित और गैर कानूनी करार दिया

नोएडा। सीटू ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसान नेताओं को तत्काल रिहा करने और उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की। किसानों को जल्द रिहा न करने पर अगले सप्ताह जिलाधिकारी कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई। सीटू जिला कमेटी गौतमबुध नगर के कार्यकर्ताओं ने नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय प्रदर्शन पहुंचे और वहां प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

किसानों की मांगें हो पूरी

सीटू ने 6 जून को किसानों की गई गिरफ्तारी और पुलिस की कथित लाठीचार्ज की कार्रवाई को अनुचित और गैर कानूनी करार दिया। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और गिरफ्तार सभी किसानों को तत्काल रिहा करने की मांग की गई है। ज्ञापन के जरिये किसानों मांग की गई है कि किसानों सभी मांगों पर उनके साथ वार्ताकर सम्मानजनक समाधान कराया जाए।

गिरफ्तारी के लिए प्रशासन की निंदा

सीटू के जिला महासचिव राम सागर ने किसानों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कल से नोएडा पुलिस ने हमारे कार्यालय की घेराबंदी कर रखी है। उच्च अधिकारियों से बात करने पर देर रात कार्यालय से कार्यकर्ताओं को घर जाने दिया। लेकिन सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा अभी भी पुलिस की निगरानी में है। पुलिस की यह कार्रवाई अनुचित व गैरकानूनी है।

प्रशासन को दी चेतावनी

सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि किसानों की तुरंत रिहाई कर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अगले सप्ताह में हजारों की संख्या में किसानों के समर्थन में डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा।

ये लोग प्रमुख रूप से थे ज्ञापन देने वालों में

ज्ञापन देने वालों में सीटू नेता पूनम देवी, अमित कुमार रस्तोगी, भरत डेंजर, बृजेश कुमार, सतीश कुमार, नेहा मिश्रा, भीखू प्रसाद, रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, आरडब्ल्यूए सेक्टर- 19, नोएडा के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण आदि शामिल रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close