उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

मंगेश यादव एनकाउंटर पर सियासत गरमाई: सपा प्रमुख के बयान पर संजय निषाद का बड़ा हमला, कहा, अपराधी की कोई जाति नहीं

ग्रेटर नोएडा  (फेडरल भारत नेटवर्क) : निषाद पार्टी प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में मत्स्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उनके एनकाउंटर वाले बयान पर घेरा। उन्होंने कहा कि 07 जून 2015 को रेल आंदोलन के दौरान पुलिस गोली से अखिलेश निषाद की मौत पर उन्होंने कुछ नहीं बोला और अपनी जाति के अपराधी के मारे जाने पर अखिलेश यादव सवाल उठा रहे हैं।

बोले, अपराधी की कोई जाति नहीं

प्रदेश के मंत्री शुक्रवार को विभागीय समीक्षा के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे, जहां वे पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। सुल्तानपुर में मंगेश यादव नामक अपराधी के एनकाउंर में मारे जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार पुलिस और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी को लेकर जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा को डॉ. संजय निषाद ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। मंगेश यादव पर जितने भी मामले दर्ज थे, वह समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान ही दर्ज हुए थे। ऐसे में अखिलेश यादव का एनकाउंटर पर सवाल उठाना साबित करता है कि वह जाति विशेष के पक्षधर हैं।

पुलिस गोली से मारे गए थे अखिलेश निषाद

मत्स्य पालन विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि जून 2015 में रेल रोको आंदोलन के दौरान गोरखपुर में पुलिस की गोली से अखिलेश यादव की मौत हो गई थी। उस समय प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही सपा की सरकार थी, निषाद समाज का युवक पुलिस गोली से मारा गया, लेकिन अखिलेश यादव ने इसके लेकर एक बार भी आवाज नहीं उठाई। उनके दिल में सिर्फ एक जाति विशेष को लेकर ही दर्द उठता है। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस ने सीधे गोली चलाई थी, क्या किसी ओर के लिए आवाज उठाई है

क्या कहा था अखिलेश यादव ने

सपा मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मंगेश यादव एनकाउंटर की झूठी कहानी पढ़ी जा रही है। सब जानते हैं कि भाजपा सरकार में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं। हत्याएं की जा रही हैं। इसी तरह मंगेश यादव की हत्या हुई है। गांव और आसपास के लोग जानते हैं कि पुलिस रात में आई और मंगेश को उठा ले गई थी। कैसे कहानी गढ़ी गई है कि उसके पास नया बैग था। बैग में नए कपड़े थे, उसके पास से मोटरसाइकिल मिली है, जो कई दिन पहले चोरी हो गई थी। अखिलेश ने कहा कि उस पीड़ित मां का दर्द नहीं समझ आ रहा है, बहन के आंसू नहीं दिख रहे हैं। चप्पल में एनकाउंटर किया गया है। ये झूठा एनकाउंटर किया गया है। ये पहला झूठा एनकाउंटर नहीं हुआ है। योगी सरकार में कई एनकाउंटर पर सवाल उठे हैं।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close