उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

राजनीतिः त्यागी समाज की महापंचायत को राजपूत उत्थान सभा ने दिया समर्थन

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा.महेश शर्मा पर लगाया जनविरोधी नीतियों को अपनाने का आरोप

नोएडा। राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने अपने समाज की ओर से गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा पर कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समर्थन दिया। मंच के माध्यम से उन्होंने अपने विचार को साझा किए।

ठाकुर धीरज सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जैसे ही उन्होंने राजपूत समाज द्वारा त्यागी समाज को समर्थन देने की घोषणा की पूरे पंडाल में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि महापंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कई मांगों का जिक्र है। इसमें डॉ महेश शर्मा की बहुत कम समय में अनाप-शनाप संपत्ति व अस्पतालों के लिए किए गए अतिक्रमण से संबंधित जांच की मांग भी है। उन्होंने बताया कि डॉ महेश शर्मा ने श्रीकांत त्यागी मामले को हाई वोल्टेज ड्रामा कर अनावश्यक तूल दिया है। उन्होंने नोएडा पुलिस आयुक्त को गाली देकर अपनी असभ्यता का प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्होंने डॉ महेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर या देश के प्रत्येक समाज को चाहे वह गुर्जर समाज हो, राजपूत समाज, त्यागी समाज अथवा अनुसूचित समाज को अपमानित करने का काम उनके द्वारा किया जाता रहा है। फलस्वरुप क्षेत्र के सर्व समाजों द्वारा इनका खुलकर विरोध हो रहा है जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य दूसरे नेताओं का बढ़ता कर देख कर जातिवाद से प्रेरित होकर सांसद ने पिछले चुनाव में भाजपा के एक प्रत्याशी का खुलकर और जमकर विरोध करने का काम किया। सुनने में आया कि खिलाफत करने के लिए पैसे तक बांटे। उनका कहना है सांसद जातिवादी और तानाशाही किस्म के व्यक्ति हैं। क्षेत्र का कोई व्यक्ति यदि उनकी गलत नीतियों का विरोध करने की कोशिश करता है तो वह उसे हर प्रकार से रोकने की कोशिश करते हैं। प्रलोभन देकर, अनैतिक दबाव बनाकर या अपने गुंडों द्वारा डराया धमकाया जाता है। इसका मैं एक उदाहरण हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे पीछे गुंडे लगाए हुए हैं। मुझे षड्यंत्र में फंसाने की कोशिश करने का प्रयास किया है। जिसकी मैंने बीटा 2 थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत की है। मुझे उनसे और उनके समर्थकों से अपनी जान माल का खतरा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक रेप पीड़िता महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेप पीड़िता डॉक्टर शर्मा के खास नजदीकी व्यक्ति पर रेप का आरोप लगती दिख रही है। डॉ महेश शर्मा को उसके इस मामले को दबाने का स्पष्ट आरोप लगा रही है। उन्होंने रेप पीड़िता के वीडियो का संज्ञान लेने की मांग की है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close