राजनीतिः सपा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर एडीसीपी को ज्ञापन सौंपा, समस्याओं को दूर करने की मांग
एलिवेटेड रोड का मामला भी उठाया, शीघ्र ही निर्माण कार्य कराने की मांग, स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधित समस्याओं को जल्दी दूर करें
नोएडा। समाजवादी पार्टी की नोएडा महानगर इकाई ने आज शनिवार को सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नोएडा, विभिन्न सोसायटियों में रह रहे लोगों और किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री को संबोधित है ज्ञापन
समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर इकाई ने शनिवार को अपने महानगर अध्यक्ष डॉ.आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में आम लोगों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित है। ज्ञापन को एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने लिया।
ज्ञापन में यह की गई है मांग
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा करने, किसानों की आबादी का निस्तारण, 5% के मूल प्लॉट, बढ़े हुए दर से मुआवजा देने, ग्रामीण क्षेत्र में भवन नियमावली को निरस्त करने, 5% प्लॉट पर निःशुल्क व्यावसायिक गतिविधियों की मान्यता, पुश्तैनी एवं गैर पुश्तैनी का भेदभाव समाप्त करने, सभी ग्रामों का समग्र विकास, बिल्डर्स और बायर्स की समस्याओं का निराकरण, नोएडा में शिक्षा संबंधित समस्याओं को दूर करने, नोएडा में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निराकरण, नोएडा में ग्राम पंचायतों को बहाल करने, बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है।
अन्य मुद्दे भी उठाए गए
सपा की नोएडा महानगर इकाई के महासचिव विकास यादव ने नोएडा की कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को एडीसीपी शक्ति अवस्थी के समक्ष रखा। वरिष्ठ नेता ओमपाल राणा और मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने चिल्ला एलिवेटेड रोड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का शिलान्यास 25 जनवरी 2019 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया। कुछ समय तक का काम चला और 74 करोड़ खर्च करने के बाद काम बंद हो गया। 605 करोड़ की लागत से जुलाई 2022 तक निर्माण कार्य पूरा होना था। समय सीमा बीतने के एक साल हो जाने के बाद भी अब तक स्थिति जस की तस है। काम को शीघ्र पूरा कराने की उन्होंने मांग की।
ये लोग भी रहे मौजूद
ज्ञापन देने के अवसर पर डॉक्टर आश्रय गुप्ता, नीतीश बसोया, संजय त्यागी, विकास यादव, ओमपाल राणा, नौशाद, वीरपाल प्रधान, विपिन अग्रवाल, गौरव कुमार यादव, बबलू चौहान, गौरव सिंघल, तनवीर हुसैन, दिव्यांशु, अरविंद चौहान, उदयवीर प्रधान, मोहसिन, अर्जुन प्रजापति, जलीस अल्वी, राणा मुखर्जी, शादाब खान, नेहा, साहिल चौधरी, सौरभ चौहान, उदय सिंह, बाबू प्रधान, सतवीर गौतम, किरणपाल, मनोज प्रजापति, बॉबी, राहुल, लोकेश, शेखर, लोकपाल, वीरपाल, महकार तंवर, रिंकू, विवेक यादव, सुरेंद्र, राजेश अंबावत, हीरालाल यादव, अच्छे मियां, गुलजार, देबाशीष, सिकंदर पासवान, सहित अन्य मौजूद रहे।