बारिश से खुली थी पोलः महिला की हत्या के आरोप में पति, सास व जेठानी गिरफ्तार, जेठ अभी फरार पुलिस कर रही तलाश
पूछताछ में पति ने कहा, गृह क्लेश से परेशान होकर पत्नी की कर दी थी हत्या, मां, भाभी व भाई के सहयोग से शव को लगा दिया था ठिकाने, फावड़ा भी बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने महिला की हत्याकर शव को छुपाने के आरोप में पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों की पहले से ही पुलिस को तलाश थी। शुक्रवार को बारिश के बाद गड्ढे की मिट्टी धुल जाने से महिला का शव दिखने लगा था। उसे कुत्ते नोंच रहे थे। बाद में पुलिस ने सूचना पाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।पुलिस महिला के जेठ की तलाश कर रही है। वह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
कौन लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को थाना नालेज पार्क पुलिस ने पहले से दर्ज महिला की हत्या के मामले में शव बरामद होने के बाद विभिन्न और धाराएं जोड़कर नामजद ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की मेहनत रंग लाई और उसने महिला की हत्या कर शव को छिपाने के आरोप में जोगिंदर उर्फ लाला उर्फ जोगी निवासी पंडितों की डेरीन कामबक्शपुर थाना नालेज पार्क ग्रेटर नोएडा (पति), ऊषा पत्नी भूपेन्द्र (भाभी) निवासी पंडितों की डेरीन कामबक्शपुर थाना नालेज पार्क ग्रेटर नोएडा और संता जोगिंदर की मां को जेपी अमन सोसायटी के पीछे श्मसान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
जोगिंदर ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसने अपनी पत्नी को गृह क्लेश से परेशान होकर गला दबाकर हत्याकर दी थी। वह अपने भाई भूपेन्द्र और भाभी ऊषा और मां संता के सहयोग से मरने वाली पत्नी सरिता के शव को अपने भाई भूपेन्द्र के साथ उठाकर फावड़ा साथ लेकर खेत के रास्ते ले जाकर अथॉरिटी के खाली पडे प्लॉट में गड्डा खोदकर छिपा दिया था। जोगिंदर की निशानदेही पर सरिता के शव को छिपाने में प्रयुक्त फावडा को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सरिता के भाई ने लिखाई थी रिपोर्ट
अपनी बहन के गायब होने के बाद सरिता के भाई ने ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करने और हत्या करने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की तह तक जाती उसके पहले ही दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश ने सरिता के मौत की पोल खोलकर रख दी।