Big Breaking : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण हुआ गंभीर, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपर मुख्य सचिव पर्यावरण को भेजा, कहा सड़कों पर निकलें अधिकारी
नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की समस्या भयावह हो गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव को रविवार को नोएडा भेजा। अधिकारी ने जिले के कई विभागों के अधिकारियों को सड़कों पर उतरने के निर्देश दिए है।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एरिया में मिली धूल
अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने नॉलेज पार्क एरिया का निरीक्षण किया। सड़कों पर धूल मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सफाई के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में गौतमबुद्धनगर डीएम को दिए ये निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार प्रदूषण रोकने के लिए गंभीर है। इसलिए सभी अधिकारियों को सड़क पर उतरकर काम करना होगा। सड़कों के किनारे धूल की तत्काल सफाई करने, कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी का छिड़काव करने और सड़कों के किनारे हरी घास लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए।