उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
तालाब पट्टाः 10 अक्टूबर को तहसील सदर सभागार में तालाबों का लगेगा पट्टा शिविर
शिविर में तहसील सदर के 21 गांवों के तालाबों का मत्स्य पालन के लिए होगा पट्टा
नोएडा। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सदर अंकित कुमार ने कहा है कि तहसील सदर के 21 गांवों के तालाबों का मत्स्य पालन के लिए पट्टा शिविर 10 अक्टूबर को लगेगा। इस शिविर में इच्छुक व्यक्ति शामिल होकर तालाब के पट्टे के लिए अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील सदर के 21 ग्रामों के तालाबों का मत्स्य पालन के लिए 8 अगस्त को पट्टा शिविर आयोजित होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सका। शिविर के लिए विज्ञापन का प्रकाशन 22 जुलाई को प्रकाशित हो चुका था। उन्होंने बताया कि उन तालाबों का मत्स्य पालन के लिए पट्टा शिविर अब 10 अक्टूबर को तहसील सदर के सभागार में तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति इस शिविर में शामिल होकर मत्स्य पालन पट्टा के लिए अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं।