रांची। झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल ईडी के कस्टडी में 5 दिन रहेगी। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।
कल रात 10 बजे जब पूजा सिंघल जेल पहुंची तो बेहोश होने लगी। उनका ब्लड प्रेशर (बीपी) बहुत बढ़ गया था। जेल स्टाफ ने उनके लिए दवा का प्रबंध किया। वे रात भर चुप रहकर करवट बदलती रहीं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूजा सिंघल के बीस ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापे मारे थे। इस दौरान छानबीन में ईडी को पता चला कि उन्होंने तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया हुआ है। उनके पति के पास से 25 करोड़ रुपये बरामद हुआ था। ईडी की टीम ने रुपयों के बाबत उनके पति से पूछताछ की थी। पूजा सिंघल से पूछताछ में मनी लाँन्ड्रिंग पता चलने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उनके सीए को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुका है।