×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

प्रयासः हिंडन नदी पर बनेगा नया पुल, बाधाएं जल्द ही होंगी दूर

नॉलेज पार्क थ्री से सेक्टर 146-147 के बीच बनना है पुल, बादौली में जमीन विवाद के चलते रुका है निर्माण कार्य

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर पुल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण बोर्ड ने नोएडा विकास प्राधिकरण की बादौली में जमीन शीघ्र अधिग्रहीत करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही प्राधिकरण बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अन्य परियोजनाओं की भी समीक्षा की।

भविष्य में वाहनों का दबाव अधिक होगा

प्राधिकरण बोर्ड की अध्यक्षता कर रहे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अरविन्द कुमार ने कहा कि भविष्य में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच वाहनों की आवाजाही और बढ़ेगी। वाहनों का दबाव अधिक होगा। दोनों शहरों को जोड़ने के लिए यह वैकल्पिक मार्ग अत्यंत आवश्यक है। इसलिए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन और नोएडा के सेक्टर 146 व 147 के बीच पुल शीघ्र बनाया जाए। नोएडा के बादौली के पास जमीन का अधिग्रहण का काम फिर से शीघ्र शुरू कराया जाए। प्राधिकरण बोर्ड ने गंगाजल परियोजना का भी परीक्षण किया। इसकी कमिश्निंग का काम शीघ्र पूरा कर लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाने के निर्देश दिए।

एलईडी लाइटें लगाने के परियोजना की समीक्षा

बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा में सोडियम स्ट्रीट लाइटों की जगह एलईडी लाइटें लगाए जाने की परियोजना की भी समीक्षा की। कुल 54 हजार स्ट्रीट लाइटों में से अब तक 47 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें एलईडी में कनवर्ट कर दिए जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ग्राम विकास कार्यों (सीवर, ड्रेनेज, पानी, नाली, खड़ंजा, सीसी रोड आदि)  पर 30 जुलाई तक करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होने की जानकारी बोर्ड को दी गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक (चार मूर्ति गोलचक्कर) पर अंडरपास बनाने के लिए कंसल्टेंट का चयन करने और डिजाइन, ड्राइंग व एस्टीमेट तैयार कराए जाने की सूचना भी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई। चेयरमैन अरविन्द कुमार ने इसका टेंडर शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके बन जाने से गौड़ चौक पर ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close