प्रयासः समस्या समाधान के लिए नोएडा रिएल्टर्स वैलफेयर एसोशिएसन का गठन
रिएल्टर्स को सम्मान दिलाने के लिए नवगठित एसोसिएशन करेगा काम
नोएडा। नोएडा रिएल्टर्स के सामने आ रही समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा रिएल्टर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन का गठन किया गया गया है। एसोसिएशन का गठन सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन के नेतृत्व मे हुआ।
यह जानकारी रोहित गुजराल ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि जैन नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन के महासचिव सहित कई अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी हैं। वे उनका कुशलता पूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं।
सर्वसम्मति से निर्णय
गुजराल ने कहा कि ऐसी प्रतिभा के साथ नोएडा रिएल्टर्स ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि सुशील कुमार जैन, नोएडा रिएल्टर्स वैलफेयर एसोसिएशन के द्वारा नोएडा रिएल्टर्स को शासन, प्रशासन, पुलिस, नोएडा विकास प्राधिकरण एवं रजिस्ट्रार कार्यालय आदि के संबंधित सक्षम अधिकारी से मिलकर समस्यायों के निवारण के लिए नोएडा रिएल्टर्स वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही प्रयास करेगा।
इस अवसर पर जैन के साथ रोहित गुजराल, सुरेन्द्र खारिया, ज्ञानेन्द्र शर्मा, अतुल गौड़ आदि भी थे।
सम्मान दिलाने करेंगे कार्य
जैन ने कहा कि नोएडा रिएल्टर्स नोएडा की स्थापना से आज तक नोएडा विकास प्राधिकरण के विकास के साथी रहे हैं। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो कि नोएडा के रिहायशी, व्यावसायिक, उध्योग एवं इंटीट्यूशनल आदि संपत्ति को अन्तिम उपयोगकर्ता तक संपत्ति के गुणों को बताकर नोएडा के विकास मे सहायक बनते हैं। यध्यपि यह व्यवसाय अपने आप मे प्रतिष्ठित व्यवसाय है किन्तु कुछ मामलो मे इस व्यवसायी को हर अन्य व्यवसाय की तरह अच्छी लोकप्रियता नही मिल पाई। किन्तु यह भी सत्य है की नोएडा विकास प्राधिकरण की किसी भी योजना को सही उपयोगकर्ता अथवा इंवेस्टर रियल्टर्स के खून पसीने की मेहनत का फल है। अतः हम सब मिलकर इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायीयो को उचित सम्मान मिले, इसके लिए कार्य करेंगे।
समस्या समाधान को अभी से होगा कार्य
जैन ने कहा कि नोएडा रिएल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एनआरडब्ल्यूए) की कुछ मुख्य समस्याएं हैं जिनमे से निम्न समस्या पर अभी से काम करेगी।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अविनाश त्रिपाठी द्वारा निर्गत पत्र जिसमे की रियल्टर्स का प्रवेश प्राधिकरण कार्यालय मे बंद किया गया है, उस संबंध में मिलकर अपनी समस्याएं उन्हें पत्र द्वारा बताकर उनका उचित समाधान खोजा जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल सक्षम अधिकारी से मिलेगा
उन्होंने कहा कि हम भी अपना व्यवसाय शांतिपूर्वक, बिना किसी भ्रष्टाचार और गलत कार्यो से बचकर करना चाहते है। इसलिए इस संवध मे उचित विचार विमर्श कर एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर सक्षम अधोकारियो से बार्ता की जाएगी।