प्रार्थनाः पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए नड्डा ने की झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्र के कल्याण के लिए विशेष रूप से प्रार्थना भी की
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने दिल्ली के झंडेवालान स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडेवालान स्थित 108 फुट ऊंची विश्व प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिर में विधि-विधान से प्रधानमंत्री के दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना की और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्र के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना भी की। मंदिर के महंत ओमप्रकाश गिरि ने उनसे विशेष पूजा करवाई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के लिए पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह, राजीव चटर्जी और योगी सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील खारी, सचिन मुखिया का धन्यवाद किया गया।