×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

तैयारीः अपर पुलिस आयुक्त ने छठ पूजा पंडाल और बैराज घाट का किया निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों क्या दिए निर्देश, छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों क्या बातचीत की

नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने डीसीपी नोएडा हरीश चंदर के साथ आने वाले त्यौहार छठ पूजा के लिए थाना सेक्टर-126 के तहत प्रस्तावित पूजा पंडाल और बैराज घाट के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

भीड़ को नियंत्रण करने की करें व्यवस्था

बृहस्पतिवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेक्टर-94 में प्रस्तावित पूजा पंडाल का भौगोलिक निरीक्षण कर छठ पूजा सेवा समिति के लोगों से बातचीत की। उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए समय से तैयारियां पूरा करने के लिए कहा। संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने, आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने, यमुना में गहरे पानी वाली जगहों को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को वहां जाने से रोकने के लिए कहा गया।

पूजा पंडाल में रहे पर्याप्त रोशनी

पूजा पंडाल में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था रखने, बिजली व पानी की बाधित न होने के लिए भी निर्देश दिए गए। आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यमुना नदी में आसपास लाइफ सेविंग बोट और गोताखोरों को तैनात किया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर थाना प्रभारी को वहां ड्यूटी लगाने और श्रद्धालुओं को अधिक गहरे पानी में नहीं जाने के लिए तथा सुरक्षित तरीके से छठ पर्व मनाने के लिए समझाने के लिए भी निर्देश दिए।

इस मौके पर एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी सेक्टर-126 और छठ पूजा समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close