तैयारीः मुख्यमंत्री कल जनसभा को करेंगे संबोधित, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
जनसभा स्थल पर ही प्रभारी जिलाधिकारी एवं नोएडा व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरणों की सीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की प्रभारी जिलाधिकारी, नोएडा व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरणों की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा स्थल पर ही अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देने के साथ ही निर्देश भी दिए।
एक नवंबर को योगी सभा को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली नवंबर को को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रभारी जिला अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण रितु महेश्वरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। वहां पर उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े हुए प्रशासनिक अधिकारियों, प्राधिकरणों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहा कि संबंधित अधिकारी, जिनकी ड्यूटी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगाई गई है वे अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय अवधि पर पहुंचकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के मामले में व्यवस्था के संबंध में जो अधिकारी लगाए गए हैं, वे अपने-अपने सभी कार्य आज शाम तक हर हालत में पूरा कर लें। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम के संबंध में अधिकारी निर्धारित समय से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे।
पार्किंग की व्यवस्था ठीक हो
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समय वाहनों की पार्किंग व्यवस्था ढंग से हो सके, इसके लिए संबंधित अधिकारी आज ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। वीआईपी, मीडिया एवं अन्य लाभार्थियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के लिए दीर्घा बनाए गए हैं। सभी को निर्धारित समय से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के संबंध में अधिकारी अपने अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में प्राधिकरणों के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।