चुनाव की तैयारीः अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
स्थानीय नगर निकाय चुनाव की तैयारी के सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक, दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थानीय नगरीय निकायों के चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रे सहित चुनाव से संबंधित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियो के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने चुनाव से संबंधित कई निर्देश दिए।
छोटी सी खामी को भी नजरअंदाज नहीं करें
मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक में की अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। बैठक में सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसएसटी, एफएसटी तथा वीएसटी टीम के सदस्य शामिल थे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी टीम की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए छोटी से छोटी खामियों को भी नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उनका पूरी तरह पालन कराएं।
मूलभूत सुविधाओं को जांच लें
उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे समय रहते ही अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं। वे अपने-अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें। यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा की कमी है तो तत्काल संबंधित अधिकारी के साथ सामंजस्य कर उस कमी को दूर करा लें। उन्होंने कहा कि यदि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने भ्रमण के दौरान कोई मतदान केंद्र संवेदनशील लगता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। इससे समय रहते वहां पर आवश्यक पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था की जा सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए वह बहुत ही गंभीरता के साथ सक्रिय रहें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम के अधिकारी बहुत ही शालीनता और सभ्यता से वाहनों की चेकिंग करें। चेकिंग के दौरान यदि किसी वाहन में कोई भी ऐसी प्रचार सामग्री या अन्य सामग्री पाई जाती है, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है या दो लाख रुपये से अधिक की नकदी वाहन चेकिंग के दौरान वाहन में पाई जाती है और वाहन स्वामी नगदी के बारे में कोई पुख्ता दस्तावेज या जानकारी नहीं दे पाता है तो नगदी को संबंधित थाने में सीज कर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
ये अधिकारी थे बैठक में शामिल
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद निगम, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, अभिहीत अधिकारी अर्चना धीरान सहित सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसएसटी, एफएसटी तथा वीएसटी टीम के अधिकारी शामिल थे।