उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाराजनीति

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारीः संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की हो तैनाती

चुनाव प्रेक्षक मयूर माहेश्वरी ने की चुनाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक, दिशा-निर्देश के साथ निर्देश भी दिए

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थानीय नगरीय निकाय के चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसआईडीए कानपुर नगर के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में नगरीय निकाय चुनाव के सिलसिले में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जहां चुनाव से संबंधित अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली वहीं अगली तैयारियों के सिलसिले में कई निर्देश देने के साथ ही दिशा-निर्देश भी दिए।

समय से अपने हिस्से तैयारियां करें पूरी

उन्होंने बैठक में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर पूरी पारदर्शिता से समन्वय कर मतदान एवं मतगणना से पूर्व की अपने-अपने हिस्से सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें। स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल पर की गई विद्युतीकरण, बाउंड्री वाल, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रैंप, बारिश के मद्देनजर व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, ई-रिक्शा की व्यवस्था कर लें। मतगणना के दिन प्रत्याशियों के बैठने के लिए कमरों की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था समय से हो जानी चाहिए।

ट्रैफिक के लिए रूट प्लान तैयार करें

उन्होंने मतदान एवं मतगणना के अवसर पर शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के बारे में कहा कि ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी समय रहते रूट प्लान तैयार कर लें। मतदान एवं मतगणना के अवसर पर शहर के लिए चिन्हित रूट प्लान के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए रूट प्लान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

कंट्रोल रूम के नंबर आम करें

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में जिस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, उन सभी के नंबर भी जिले के आम लोगों के बीच सर्कुलेट करें इससे मतदान या मतगणना के दिन यदि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम में फोन कर सहायता प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातर घूमे और निगाह रखें। वे सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करे। यदि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का कोई भी मामला जानकारी में आती है तो उसे तुरंत संज्ञान लें और संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार पूरी तरह बंद हो जाएगा, इसे लेकर भी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार बंद होने के बाद प्रचार नहीं करे।

तैयारियों के बारे में डीएम ने दी जानकारी

बैठक में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेक्षक माहेश्वरी को चुनाव से संबंधित अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मतदान एवं मतगणना को लेकर जिले की नगर पंचायत, नगर पालिका, मतदान केंद्र, मतगणना केंद्र, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, जिले में वोटरों की संख्या, चुनाव में लगे कर्मचारियों सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेक्षक माहेश्वरी को आश्वस्त किया कि जिले में नगरीय निकाय चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि बैठक जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका संबंधित अधिकारी कड़ाई से पालन करेंगे।

पुलिस से संबंधित निर्देशों का होगा पालन

बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने प्रेक्षक माहेश्वरी को भरोसा दिलाया कि मतदान और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट के बारे में जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनका पुलिस अधिकारियों के जरिये पालन सुनिश्चित कराया जाएगा और सभी तैयारियों को सुदृढ़ किया जाएगा।

ये अधिकारी प्रमुख रूप से थे शामिल

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त,राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, तहसीलों के उपजिलाधिकारी (एसडीएम), सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी, संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close