×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

तैयारीः नागर ने मुस्लिम बस्ती में किया जन संपर्क, बैठक भी की

दिलाया विश्वास वे हमेशा मुस्लिम समाज के साथ खड़ा मिलेंगे

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अभी दूर हैं। लेकिन दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने इसी के तहत मुस्लिम बस्ती में कई जगह पर जनसंपर्क कर बैठक की और उनसे समर्थन मांगा।

फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत

दादरी के नई आबादी में स्थित सलमान सिद्दीकी के आवास पर पहुंचे तेजपाल नागर का मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने नई आबादी का जायजा लिया और लोगों से संवाद किया।

नई आबादी में साफ-सफाई के मामले में नागर ने कहा कि जल्दी ही क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था होगी।

मुस्लिम समाज से वादा

उन्होंने मुस्लिम समाज से वादी किया कि वे  हमेशा उनके साथ हर समय हर जगह खड़ा रहेंगे। उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही नहीं वे भी उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जब वे सिर्फ एक अध्यापक थे, तब भी वे मुस्लिम समाज से बहुत मोहब्बत करते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अगर किसी भी तरह की कोई दिक्कत है तो तुरंत हमें सूचना दें।

 

उन्होंने दावा किया कि हम 2024 का चुनाव भी जीत रहे हैं। उनका इशारा वर्ष 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव की ओर था। पिछले चुनाव में उन्हें मुस्लिम समाज का समर्थन मिला था। विश्वास व्यक्त किया कि अगले चुनाव में भी इस समाज का समर्थन मिलेगा।

समर्थन का भरोसा दिलाया

नई आबादी में मौजूद बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें अगले चुनाव में भी समर्थन देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने विपक्षी दल सपा पर मुस्लिम समाज को लुभाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में मुस्लिमों का विकास नहीं हो सका। इस अवसर पर नागर के साथ उनके कई समर्थक भी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close