×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

भाकियू की तैयारीः सात मई को होने वाली महापंचायत की तैयारियों में जुटा भाकियू

जेवर में प्रस्तावित है महापंचायत,  गांवों के प्रभावित किसानों को हक दिलवाने का लिया गया है संकल्प

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) सात मई को जेवर में होने वाली महापंचायत की तैयारियों और किसानों को एकजुट करने में जुट गया है। इसी सिलसिले में आज सोमवार को भाकियू की समीक्षा बैठक जिला कैंप कार्यालय दनकौर पर हुई। बैठक में जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को उनका हक दिलाने का संकल्प लिया गया।

किसानों को दिलाएंगे हक

सोमवार को हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पीतम पहलवान अट्टा गुजरान ने की। बैठक का संचालन भाकियू पश्चिमी उत्तर प्रदेश क अध्यक्ष पवन खटाना ने की।  बैठक में 7 मई को जेवर में होने वाली महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक मं तय किया गया कि भाकियू के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर पंचायत करेंगे और जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों का हक दिलवाएंगे।

पांच अप्रैल को प्रदर्शन

बैठक में पवन खटाना और सुनील प्रधान ने आरोप लगाया कि आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। नई ड्राइविंग लाइसेंस एवं रिन्यूअल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मोटी रकम रिश्वत के रूप में वसूली जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टरों के चालान जबरदस्ती काट रही है। ट्रैक्टर को सीज कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ आफिस का यही रवैया रहा तो डीसीपी ट्रैफिक एवं आरटीओ ऑफिस पर किसान अपनी समस्याओं को लेकर पांच अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेंगे।

भाकियू के जिला अध्यक्ष अनित कसाना कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों, जिला अधिकारी एवं तहसीलों में बैठक कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

ये लोग थे बैठक में शामिल

बैठक में भाकियू के राज्य प्रधान ज्ञानी प्रधान, शाकिर सैफी, जित्ते बैसला, नवनीत खटाना, रजनीकांत अग्रवाल, सुनील प्रधान, राजीव मलिक, रोबिन नागर, रामनिवास, योगेश शर्मा, प्रेमपाल, दर्शन, ब्रह्म सिंह, धीरज, सोनू कसाना, संदीप अवाना, हरेंद्र नागर, अरविंद लोहिया, सचिन कसाना, ताराचंद, नागेश, सुरेंद्र नागर, योगेश भाटी, सोनू भाटी, प्रमोद सफीपुर, सूबे राम, मास्टर धर्मपाल, स्वामी देवी, राम प्रधान, अशोक कुमार, डॉक्टर जगदीश, विनोद शर्मा, इंद्रेश, भगत सिंह, चंद्रपाल, अली हसन, अजीत पाल, रविंदर भाटी, कृपाल, विष्णु भाटी, बिन्नू भाटी, विपिन तंवर, जगदीश सिंह, रमेश रिंकू नागर, संदीप खटाना, फिरे राम तौगर, गजेंद्र चौधरी, योगी नंबरदार, इंद्रजीत कसाना, नरेंद्र अट्टा, सत्यपाल, अमित डेढ़ा, ललित चौहान, मटरू नागर, राजसमंद, ऋषि शर्मा, अनित कसाना, परविंदर अवाना, मास्टर चाहत राम नागर, हरलाल नागर आदि लोग शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close