Noida News : इन नेताओं के फार्म हाउस पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी, सर्वे में बड़ा खुलासा
नोएडा : यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध फार्महाउस पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। सर्वे में कई नेताओं और अधिकारियों के अवैध फार्म हाउस का पता जिला प्रशासन को पता चला है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यमुना के डूब इलाकों मे बने अवैध फार्म हॉउस को ढाहने की तैयारी तेज कर दी गयी है। बाढ़ के दौरान ड्रोन से सभी अवैध फार्महाउस की वीडिओग्राफी की गयी थी। सर्वे में कई बड़े नामों का खुलासा हुआ है, जिन्होंने नंबर दो का पैसा इन अवैध फार्म हाउस में लगा रखा है। अब जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण मिलकर कार्रवाई करेगा।
डूब इलाका न होने का दावा करने वाला स्टे भी ख़ारिज कराने की तैयारी
कार्रवाई से बचने के लिए कुछ फार्म हाउस मालिकों ने कोर्ट से ये कहकर स्टे ले रखा है कि उनके फार्म हाउस डूब इलाके में नहीं है। अब जिला प्रशासन कोर्ट से इन स्टे को खारिज कराने की तैयारी कर रहा है। बुलडोज़र चलाने की भनक लगते ही अवैध फार्म हाउस के मालिकों ने लखनऊ में डेरा डाल लिया है।