“न्यू नोएडा” बसाने की तैयारी तेज : भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर जोर, अधिकारियों ने किया गांवों का निरीक्षण
Noida News : नोएडा प्राधिकरण और सिकंदराबाद तहसील के अधिकारियों ने सोमवार 18 नवम्बर 2024 को “न्यू नोएडा” क्षेत्र में अधिसूचित ग्रामों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम., विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, क्रांति शेखर सिंह, महाप्रबंधक लीनू सहगल, डी. जी. एम. विजय रावल, तहसीलदार शशि कुमार और धर्मवीर भारती समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान विशेष ध्यान ग्राम जोखाबाद और ग्राम सांवली में अस्थाई कार्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता और उपयोगिता पर दिया गया।
पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस में हुई बैठक
इस दौरान विशेष ध्यान ग्राम जोखाबाद और ग्राम सांवली में अस्थाई कार्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता और उपयोगिता पर दिया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने DNGIR (New Noida) क्षेत्र के तहत आने वाले कई ग्रामों का दौरा किया। इसके बाद, सिकंदराबाद स्थित यूपी पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
ग्राम प्रधानों के साथ होगी बैठक
बैठक में लोकेश एम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ जहां जीटी रोड अलग होती है, वहां से लगे हुए गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधानों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
न्यू नोएडा क्षेत्र के विकास कार्यों को मिलेगी गति
इस निरीक्षण और बैठक के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि भूमि अधिग्रहण का कार्य सुचारू रूप से चले और किसी भी प्रकार की कानूनी या प्रशासनिक रुकावट न हो। अधिकारियों की यह टीम अगले कुछ हफ्तों में और भी निरीक्षणों और बैठकों के माध्यम से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने की योजना बना रही है, ताकि न्यू नोएडा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिल सके।
इस खबर को भी पढ़ें- मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण दफ्तर घेरा, मुख्य गेट पर जड़ा ताला