×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

न्यू नोएडा शहर को जमीन पर उतारने की तैयारियां , प्राधिकरण की बैठक में रूपरेखा तैयार

नोएडा (federal bharat news) : नोएडा विकास प्राधिकरण ने नए नोएडा के अतिमहत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम की अध्यक्षता में हुई बैठक में दादरी-नोएडा-गाजियाबाद(DNGIR) निवेश क्षेत्र में जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण की कारवाई शुरू करने के निर्देश दिए। इस नए नोएडा में 27 लाख लोगों को बसेरा होगा।
यह अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
सीईए एम लोकेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, एसीईओ सतीश पाल, ओएसडी क्रांति शेखर और नियोजन विभाग के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि डीएनडीआइआर का मास्टर प्लान 2041 29 अगस्त 2017 को अधिसूचित किया गया था। 18 अक्टूबर 2024 को उप्र सरकार ने कैबिनेट में इसे मंजूरी दी थी।
प्रथम चरण में 3165 हेक्टेयर भूमि का विकास होगा
दादरी-नोएडा-गाजियाबाद(DNGIR) के मास्टर प्लान में गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद जिलों के कुल80 गांव हैं। क्षेत्र का विकास 4 चरणों में वर्ष 2041 तक होना प्रस्तावित है। इसमें प्रथम चरण में 3165 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2027 तक पूरा होना है। दूसरे चरण में 3737 हेक्टेयर भूमि का विकास 20231 तथा तृतीय चरण में 5908 हेक्टेयर भूमि का विकास 20237 तथा अंतिम चरण में 8230 हेक्टेयर भूमि का विकास 2041 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सेटेलाइट तस्वीरों की क्रय करने की प्रक्रिया शुरू
प्राधिकरण ने प्रस्तावित नए नोएडा का विकास की योजना को जमीन पर उतारने की रूपरेखा तैयार की। इस क्रम में अवगत कराया गया कि 18 अक्टूबर से  क्षेत्र के सैटेलाइट फोटो क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही दादरी-नोएडा-गाजियाबाद(DNGIR) के मास्टर प्लान के तहत एरियल फोटो कराने काप्लान भी तैयार कर लिया गया है। इस क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार का निर्माण अब मान्य नहीं होगा। यदि कोई निर्माण करता हो तो उसके खिलाफ वैधानिक कारवाई की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कार्यालय स्थापित किया जाएगा।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close