तैयारियां : नोएडा में स्वच्छता सर्वेक्षण और G-20 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही
नोएडा : गौतमबुद्धनगर में जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण और G-20 शुरू होने वाला है। नोएडा की CEO रितु माहेश्वरी ने जिले की स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित कराया और कूड़ा कलेक्शन की 15 गाड़ियां ओर स्टार्ट की गयी।
रितु माहेश्वरी ने दिए स्वच्छता निर्देश
कार्येक्रम में CEO रितु माहेश्वरी ने नोएडा की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कूड़ा कलेक्शन की 15 गाड़ियां को शुरू किया। इन गाड़ियों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। यह नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए महत्वूर्ण कदम साबित होगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से नोएडा में रहने वाले लोगों को कूड़े के लिए अलग से कर्मचारी नहीं लगाना पड़ेगा ओर उनके डोर से ही कूड़ा कलेक्ट कर लिया जाएगा।
स्वच्छता की कमी वाले कुछ स्थान चिन्हित किए गए
रितु माहेश्वरी ने आदेश दिया की नोएडा में जिन स्थानों पर सफाई की कमी है उन जगहों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए और नोएडा का कोना कोना जल्द से जल्द साफ़ किया जाए। निर्देशों के अनुसार सफाई की कमी को दुरुस्त करने के उद्देश्य से काम में तेजी लाई जा रही। और स्वच्छता सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
G-20 का प्रचार प्रसार किया जा रहा
स्वछता के साथ-साथ G-20 का प्रचार प्रसार भी तेजी से किया जा रहा है। नोएडा में हर जगह G-20 के प्रचार के लिए होडिंग्स लगाए गए है और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों से भी प्रचार किया जा रहा है। जल्द ही नोएडा में G-20 का कार्यक्रम शुरू होगा।