जीरो पॉइंट पर महापंचायत की तैयारी शुरू : किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में भारी आंदोलन, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
Greater Noida News : किसान आंदोलन के तहत, आज (बुधवार 4 दिसंबर) ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस पंचायत में हजारों किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। पंचायत की तैयारियों का सिलसिला पहले से ही शुरू हो चुका है, जहां किसान टेंट लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
किसान नेता सुखबीर खलीफा की गिरफ्तारी से नाराज किसान
इस पंचायत का मुख्य कारण किसान नेता सुखबीर खलीफा की गिरफ्तारी का विरोध है। उनकी गिरफ्तारी से किसान नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और इसका विरोध करने के लिए पंचायत में जुटने का फैसला लिया गया है।
किसान नेता नरेश और राकेश टिकैत करेंगे संबोधन
इस महापंचायत को किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं का कहना है कि यह पंचायत किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी है, और गिरफ्तारी को एक बड़ा कदम पीछे धकेलने के रूप में देखा जा रहा है।
सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात
जीरो पॉइंट पर होने वाली इस पंचायत को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
किसानों का आक्रोश और महापंचायत का उद्देश्य
किसानों का कहना है कि उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है और किसान नेताओं की गिरफ्तारी से उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस पंचायत का उद्देश्य किसानों के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।
पंचायत का समय और प्रमुख उपस्थिति
यह पंचायत आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसमें राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेता भी मौजूद रहेंगे।