पुलिस भर्ती के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इन इंस्टिट्यूट पर करें तैयारी, छह माह में ही सपना हो सकता है पूरा
नोएडा : पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया है। परीक्षा निलंबित होने के बाद छात्रों ने ख़ुशी जाहिर की है। अब छात्रों को छह महीने का समय मिल गया है। छात्र फिर से परीक्षा की तैयारी कर सकते है। परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज हम आपको कुछ इंस्टीटूट्स की जानकारी देंगे। जहां छात्र एग्जाम की तैयारी कर सकते है।
Vision Competitive Academy
ग्रेटर नोएडा के इस इंस्टिट्यूट की रैंकिंग अच्छी है। इस कोचिंग सेंटर में बैंक, रेलवे और पुलिस सभी तरह की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाती है और कोचिंग की फीस भी ज्यादा नहीं है।
Karmanya Classes
ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन में इस कोचिंग सेंटर में कई रिटायर्ड IAS और आईपीएस अपनी सेवा दे रहे है। लिखित परीक्षा के साथ-साथ यहाँ मौखिक परीक्षा के लिए भी छात्रों को टिप्स दिए जाते है। सोशल मीडिया पर इस कोचिंग सेंटर के कई वीडियो वायरल भी हो चुके है।
Institute for Government Services – IGS
नोएडा के सेक्टर 22 में ये कोचिंग सेंटर सभी तरह की सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है। छात्रों के लिए यहाँ आवागमन के लिए सभी तरह के परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध है। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए यहाँ छात्रों को एडमिशन देने के लिए फीस में किश्त की सुविधा भी उपलब्ध है।