×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

Sunita Williams और Butch Wilmore की वापसी की तैयारी शुरू, ISS से जुड़ा Crew Dragon

अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस लाने के लिए भेजा गया Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में पहुंच चुका है। आज, 16 मार्च, को इसकी डॉकिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई। दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगे।

इससे पहले, 14 मार्च को स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया था। फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragon कैप्सूल को अंतरिक्ष में भेजा गया। यह NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत ISS के लिए भेजी गई 11वीं क्रू फ्लाइट है।

क्या है डॉकिंग प्रक्रिया?

डॉकिंग वह प्रक्रिया है, जिसमें Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ता है। डॉकिंग पूरी होने के बाद अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेससूट उतारेंगे और कार्गो को उतारने की तैयारी करेंगे। इसके बाद हैच खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

ISS में प्रवेश करने के बाद NASA Crew-10 के स्वागत समारोह का टेलीकास्ट करेगा, जिसे लाइव दिखाया जाएगा।

इन चार अंतरिक्ष यात्रियों को मिली मिशन की जिम्मेदारी ! 

Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में पहुंच चुका है। इस मिशन में नासा की कमांडर ऐनी मैक्कलेन, पायलट अयर्स, जापान की स्पेस एजेंसी (JAXA) के ताकुया ओनिशी और रूस के कॉस्मोनॉट किरिल पेसकोव शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, यह स्पेसक्राफ्ट अटलांटिक महासागर में लैंडकर सकता है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close