प्रवासी पक्षियों और उनके आवास को संरक्षित करें
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस आयोजित किय गया नेचर वाक
नोएडा।विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वन अधिकारी के पर्यवेक्षण में यहां नेचर वॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया गया कि वे प्रवासी पक्षियों और उनके आवास को संरक्षित करें।
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस की वर्ष 2022 की थीम फोकस ऑन लाइट पोल्यूशन, स्लोगन- “Dim the Lights for Birds at Night.” के अंतर्गत गौतमबुध नगर वन प्रभाग द्वारा जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी ओखला पक्षी विहार रेंज, गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन एवं नेतृत्व मे नेचर वाक का आयोजन कर मनाया गया। उन्होंने बताया लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया गया कि वर्तमान परिवेश में प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों की संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। आयोजन के दौरान प्रवासी पक्षियों उनके परिस्थितिकी तंत्र महत्व इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय संभ्रांत नागरिक, पर्यटक तथा वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।