UP International Trade Show का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन,मुख्यमंत्री योगी बोले, उत्तर प्रदेश के विकास को लग रहे है पंख, राज्य को मिल रही है बेहतरीन कनेक्टिविटी
ग्रेटर नोएडा : UP International Trade Show का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने गुरुवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में उदघाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का विकास मॉडल प्रस्तुत किया और उत्तर प्रदेश को बेहतरीन कनेक्टिविटी का मॉडल बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘UP International Trade Show’ में देश-दुनिया से आए अतिथियों के समक्ष उत्तर प्रदेश की बेहतरीन कनेक्टिविटी का मॉडल प्रस्तुत किया जा रहा है।
वर्तमान में प्रदेश में 6 एक्सप्रेस-वे संचालित, 7 निर्माणाधीन हैं। 3 अंतरराष्ट्रीय एवं 6 घरेलू एयरपोर्ट संचालित हैं, श्री अयोध्या जी एवं जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के पास सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। देश का पहला इनलैंड वॉटर-वे वाराणसी-हल्दिया से प्रारंभ हो चुका है। कनेक्टिविटी के इन माध्यमों से आज उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को भेंट किया स्मृति चिन्ह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को स्मृति चिन्ह भेंट किया और इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद महेश शर्मा मंत्री नंदगोपाल नंदी, विधायक धीरेन्द्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर सहित कई अतिथि मौजूद थे।