×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

प्रेस वार्ताः बिल्किस मामले में कांग्रेस एक सप्ताह का न्याय अभियान चलाएगी

दोषियों की रिहाई निरस्त कर फिर से जेल भेजने की मांग

नोएडा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लियाक़त चौधरी ने कहा कि कांग्रेस बिल्किस बानो मामले में दोषियों की रिहाई निरस्त कराने, उन्हें दोबारा जेल भेजने के लिए 22 से 28 अगस्त तक न्याय अभियान चलाएगी।

ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक कांग्रेस के ज़िला चेयरमैंन चौ. दानिश सैफ़ी ने बताया कि एक हफ़्ते तक चलने वाले इस अभियान में महिला कॉलेजों और मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान, फेसबुक लाइव, जन सम्पर्क और कैंडल मार्च आयोजित होगा।

2008 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की जज यूडी साल्वी के फैसले से अपराधियों की सज़ा सुनिश्चित हो गई थी। अगर गुजरात सरकार ने बिल्किस के दोषियों की रिहाई पर सर्वोच्च न्यायालय चुप रहा तो भविष्य में कोई भी दुष्कर्म पीडिता अपराधियों से न्याय पाने के लिए साहस नहीं दिखा पाएगी।

इस मौके पर शहर चेयरमैन मौ. गुड्डू ने कहा कि बिल्किस बानो के न्याय के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है जबकि सपा और बसपा जैसी पार्टियां बिल्किस के मुद्दे पर एक बयान तक जारी नहीं करतीं। इससे साबित होता है कि उन्हें मुसलमानों से सिर्फ़ वोट चाहिए। उनके साथ हो रहे अन्याय से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लियाक़त चौधरी , ज़िला चेयरमैंन दानिश सैफ़ी , शहर चेयरमैंन मौ. गुड्डु, ऊधम नागर,  आफताब कुरैशी, मुस्तकीन कुरैशी, महासचिव जाकिर हुसैन, महफूज अहमद, तालिब अहमद, अरमान कुरैशी जाहिद आदि मौजूद थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close