×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रैपिड ट्रेन का उद्घाटन, नयी रैपिड की ये हैं खास बातें, महिलाओं को मिलेगी ये सुविधाएँ

नोएडा:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) के प्राथमिकता वाले खंड यानी साहिबाबाद से दुहाई डिपो चलने वाली रैपिड ट्रेन का उद्घाटन किया । 21 अक्टूबर की सुबह छह बजे से रैपिडेक्स (RAPIDX) सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी ।दिल्ली मेरठ आरआरटीएस (RRTS) पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम दिल्ली मेट्रो और रेल सेवा से बहुत अलग है। रेपिडेक्स को लेकर लोगों में कई तरह की कंफ्यूजन है कि यह रेल है या मेट्रो।

दिल्ली मेरठ आरआरटीएस सेवा कम स्टॉप, एक हाई स्पीड वाली लंबी दूरी की रेल कम मेट्रो है । यह ट्रेन यात्रियों को कम समय से ज्यादा दूरी तय करने की सुविधा देती है । आरआरटीएस पारंपरिक रेलवे से भी अलग है । यह समर्पित पथ के साथ उच्च गति पर विश्वसनीय, उच्च आवृत्ति, बिंदु से बिंदु क्षेत्रीय यात्रा प्रदान करेगा. आरआरटीएस एनसीआर में क्षेत्रीय नोड्स को जोड़ने वाली एक नई, हाई स्पीड, ज्यादा क्षमता, कंफर्टेबल और कम्यूटर ट्रेन है, जिसे रैपिडेक्स नाम दिया गया है.

मेट्रो से भी तीन गुना ज्यादा स्पीड से दौड़ेंगी RRTS

दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ आरआरटीएस पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा एक हाई स्पीड रैपिड रेल कम एक मेट्रो सेवा है । इसकी डिजाइंड स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो दिल्ली मेट्रो से भी तीन गुना ज्यादा है।

मात्र एक घंटे में तय होगा दिल्ली से मेरठ का सफर

दिल्ली मेरठ आरआरटीएस परियोजना के मुताबिक रैपिडेक्स की पेपर पर डिजाइंड स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है. रैपिडेक्स ट्रेन इस गति से चलने में भी सक्षम है, मगर इसकी आपरेशनल स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा ही तय है|जबकि औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है । इसी आधार पर आरआरटीएस का दावा है कि लोग दिल्ली से मेरठ तक का सफर मात्र 60 मिनट में तय कर सकते हैं ।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close