Noida News: ग्रेनो पहुंचे केंद्रीय मंत्री बोले— मोदी है तो मुमकिन हैं करोड़ों को दिए घर, नड्डा ने कहा- पीएम योजनाओं को पहुचाएंगे हर घर
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्प यात्रा के दौरान गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दनकौर के जुनेदपुर गांव पहुंचे।
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्प यात्रा के दौरान गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दनकौर के जुनेदपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने लाभार्थियों से चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री की आमजन को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया ।
जुनैदपुर के प्राथमिक विद्यालय में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। जेपी नड्डा ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के खूंटी से जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरु किया। यात्रा का लक्ष्य भारत के ज्यादा से ज्यादा पंचायत, गांव और नागरिकों तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि देश की लगभग 3600 नगर पालिका और नगर परिषद आदि तक पहुंचने का लक्ष्य है, हम उन सभी तक पहुंचने वाले हैं। इस यात्रा का समापन 25 जनवरी को होगा। भारत संकल्प यात्रा में सभी सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, नगर पालिका और नगर परिषद के सदस्य जुड़ेंगे। करीब तीन घंटे तक ग्रेटर नोएडा में रहने के बाद जेपी नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
डीएनडी पर किया गया जोरदार स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उससे पहले नड्डा दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली डीएनडी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। ग्रेटर नोएडा के जुनैदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में जेपी नड्डा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया।
महावड़ गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
कार्यक्रम में महावड गांव पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाभार्थियों से संवाद किया। ये कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत साढे तीन करोड़ घर गरीबों को उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, जलशक्ति मिशन योजना के तहत साढे तेरह करोड़ पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।