इनामी बदमाशः दो साल से फरार चल रहे दो शातिर इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
एक पर 25 हजार रुपये तो दूसरे पर था दस हजार रुपये का इनाम घोषित, लोगों को लूटना व घरों में घुसकर चोरी करना इनके लिए आम बात थी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को दो ऐसे शातिर लुटेरों व चोरों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली व एनसीआर के जिलों मे लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए थे। इनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार और दस हजार रुपये के इनाम घोषित था। पुलिस इन्हें काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
कौन हैं शातिर लूट व चोरी करने के आरोपी
पुलिस ने जिन लोगों को लूट और घरों में घुसकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सागर निवासी म.नं. 12/214, त्रिलोकपुरी, दिल्ली थाना कल्याणपुरी, जिला पूर्वी दिल्ली और विक्की निवासी म.नं.26/27, डिफेंस कॉलोनी, भोपुरा, थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।
क्या है मामला
पुलिस ने सागर को मंडोली दिल्ली के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज बृहस्पतिवार को उसके साथी विक्की को तमंचा और दो कारतूस के साथ पी-3 गोल चक्कर, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार कर लिया।
क्या है इनका अपराध
पुलिस के अनुसार पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वे दोनों शातिर अपराधी हैं। इनके लिए हथियार के बल पर लोगों को लूट लेना, घरों में घुसकर चोरी करना, वाहनों को चुरा लेना मामूली बात है। दोनों के खिलाफ दिल्ली, एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व मथुरा के विभिन्न थानों में सागर के खिलाफ दो दर्जन से अधिक और विक्की के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
इनके अपराधों की कुछ बानगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने वर्ष 2020 में चूहड़पुर अंडरपास से एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर चोरी से उसके बैग से 69 हजार रुपये निकाल लिए थे। वर्ष 2021 में एक व्यक्ति के बैंग से एक लाख 11 हजार 700 रुपये और स्मार्ट मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड साजिश कर चुरा लिए थे। यही नहीं उन्होंने एटीएम कार्डों से एक लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में थाना बीटा-2 पुलिस ने साथियों को वर्ष 2021 में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन ये फरार हो गए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इनकी गिरफ्तारी पर विक्की पर 25 हजार और सागर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।