crimeउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टपंजाबपश्चिम बंगाल

इनामी ठगः विदेश में नौकरी दिलाने नाम पर ठगता था लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, फर्जी वीजा बनाने का भी धंधा करता था

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63, नोएडा की पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने और फर्जी वीजा तैयार कर युवकों और उनके परिवार को ठगने के आरोप में पुलिस ने तरसेम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी अर्से से पुलिस तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसका जाल देश के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है। इसके अंतर्राज्यीय गिरोह में कई सदस्य शामिल हैं। कुछ को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। तरसेम फरार था।

कहां का रहने वाला है आरोपी, कहां से हुआ गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज मंगलवार को थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त तरसेम सिंह को यहां कैलाश हॉस्पिटल के पास सेक्टर 71 नोएडा से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से ग्राम बलखेडा थाना नानकमाता जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड का  है लेकिन वर्तमान में फ्लैट नंबर  05 सृष्टि अपार्टमेण्ट गांगुली बागन दक्षिण कलकत्ता में रहता था।

कैसे लोगों को ठगता था

पुलिस ने बताया कि तरसेम अपने साथियों के साथ मिलकर सीधे-साधे लोगो को अपने जाल में फंसाता था। उन्हें बहकावे में लेकर विदेश में नौकरी दिलाने और फर्जी वीजा तैयार कर उनसे लाखों रुपये वसूल करता था। उसका बकायदा गिरोह भी है। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

भेष बदलने में है माहिर  

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया तरसेम भेष बदलने में माहिर है। वह भेष बदलकर अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की वारदात को अंजाम देता था। कोलकाता के पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, दिल्ली, नोएडा सहित अन्य राज्यों और स्थानों पर रहकर लोगों को विदेश भेजनकर नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे पासपोर्ट लेकर नकली वीजा बना देता था। तरसेम अपने गिरोह का सरगना और इस तरह के अपराध को अंजाम देने का मास्टरमाइंड बताया गया है।

क्या हुआ तरसेम के पास से बरामद

पुलिस ने तरसेम के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और कई देशों की करेंसी बरामद की है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close