मुसीबतः कुछ घंटे की बारिश ने खोली प्राधिकरणों की पोल
चारों तरफ जल भराव, जाम में घंटों फंसे रहे वाहन, बारिश के पानी में बच्चों ने मस्ती भी की
नोएडा। भीषण गर्मी से परेशान रहे लोगों को आज बृहस्पतिवार को हुई बारिश से कुछ राहत तो मिली। कुछ ही घंटों की बारिश ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बारिश से पूर्व होने वाली तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। उधर, जलभराव से जहां लोग परेशान रहे वहीं बच्चों ने बारिश के पानी में मस्ती भी की।
बारिश पूर्व तैयारियों की खुली पोल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुछ घंटों की बारिश ने नोएडा विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा विकास करण की बारिश पूर्व तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। चंद घंटों की बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की पोल खोल दी। बारिश से पूर्व नालों, नालियों की सफाई और कूड़ा-करकट को हटाने का प्राविधान पहले से ही चला आ रहा है। लेकिन कुछ घंटों की बारिश से नाले उफनने लगे। नालों में पानी भरकर सड़कों पर बहने लगा। इससे जगह-जगह सड़कों पर जल भराव की समस्या घंटों रही। यह समस्या गांव से लेकर शहर तक रही।
नामी ग्रामीण सड़कों पर पानी भरा है। बिशनपुरा के सामने पूरी तरह से सड़क पर जलभराव हो गया। लोगों को पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। नोएडा के शाहदरा गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बने शिविरों की पोल खोल दी। नाले और रास्ते पूरी तरह से जल मग्न हो गए। लोग देर शाम तक जल भराव से जूझते रहे। कहीं भी नालों की सफाई नहीं दिखी।
हर तरफ जाम
बारिश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में हर तरफ जाम लग गया। यहां तक कि एम्बुलेंस को भी जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। मामूली सी दूरी तय करने में घंटों लगे।