×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्यवाहीःअजनारा बिल्डर (एपीवी रियल्टी) के खिलाफ शिकायत,पहले से दर्ज है एक मुकदमा

नेफोवा का प्रतिनिधिमंडल मुख्य अग्निशमन अधिकारी से मिला, मानक सुरक्षा के दिशानिर्देशों की अवहेलना का लगाया आरोप

ग्रेटर नोएडा। नेफोवा और सेक्टर 16 बी स्थित अजनारा होम्स के निवासियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) से मुलाकात कर “नेशनल बिल्डिंग कोड” में उल्लिखित ऊँची इमारतों में अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा उपाय के लिए दिए गए दिशानिर्देश के उल्लंघन की शिकायत की।

सीएफओ ने सहयोग का भरोसा दिलाया

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पूर्व में हुए निरीक्षण के आधार पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के न्यायालय में एक मुकदमा, संख्या 27196 /2022  दायर किया जा चुका है। उन्होंने आज की गई शिकायत के मामले में यथासंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

टावर में सुरक्षा उपकरण मानक पर खरे नहीं

ज्ञातव्य है कि सोसाइटी के किसी भी टावर में अग्निशमन सुरक्षा उपकरण मानक के हिसाब से पूरी तरह नहीं लगे हैं।

सोसायटी में 15 आवासीय टावर और एक कन्वेनिएन्स स्टोर परिसर (प्राथमिक विद्यालय सहित) है।

इनमें नहीं किया गया है सुरक्षा इंतजामों का पालन

  • रेरा लागू होने से पहले 2016 में 8 टावर सौंपे गए थे (ए, बी, बी1, सी, डी, ई, एफ, जी)।
  • रेरा लागू के बाद 2018 में 5 टावर सौंपे गए (आई, जे, के, एल, एम)-UPRERAPRJ4207
  • 2 टावर कुछ महीनों से सौंपे जा रहे हैं (ओ, एन) – UPRERAPRJ4273
  • कन्वेनिएन्स स्टोर परिसर/विद्यालय भी चालू हैं – UPRERAPRJ4539

 

उपरोक्त सभी भवनों के लिए अग्नि सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ये हो रही हैं अनियमितताएं

  • रेरा में जमा किए गए नक्शे के अनुसार फायर टेंडर पथ पर अतिक्रमित /अवरुद्ध/निर्माणाधीन है।
  • सार्वजनिक घोषणा प्रणाली गायब है।
  • दोतरफा संचार प्रणाली गायब है।
  • अग्नि निकास/पथ की रोशनी और अंकन गायब है।
  • स्मोक डिटेक्टर काम नहीं कर रहे हैं।
  • असेंबली क्षेत्र अपर्याप्त और अतिक्रमित है।
  • और भी कई उल्लंघन हैं, जो जाँच का विषय है।

शिकायत पर ध्यान देते बिल्डर

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना है कि पूर्व में कई सालों से कई बार शिकायत करने के बाद भी अजनारा/लोटस/जेएलएल मैनेजमेंट आंख-कान बंद किए बैठे हैं।

छोटे-मोटे कई हादसे हो चुके हैं। शायद प्रशासन और बिल्डर सुरक्षा के उचित इंतजाम के लिए किसी बड़े हादसे के इन्तजार में हैं।

अधिकांश सोसायटियों की यही हालत

नेफोवा के पदाधिकारियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अधिकतर सोसाइटी की यही हालत है। समय रहते अगर प्रशासन नहीं चेता, बिल्डर नहीं सुधरे तो वे दिन दूर नहीं जब बड़े हादसे में अपनों की मौत पर परिजन आंसू बहा रहे होंगे और पडोसी कैंडल मार्च निकल रहे होंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close