कार्यवाहीः श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
आम लोगों द्वारा सूचना देने के लिए पुलिस अधिकारियों के नंबर जारी किए
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा .त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस प्रवक्ता ने आम लोगों से अपील की है कि पुलिस ने लोगों ने लोगों से अपील की है कि वे श्रीकांत के बारे में जानकारी देने के लिए डीसीसी सेंट्रल नोएडा के मोबाइल नंबर 8595902506, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के मोबाइल नंबर 8595902512, एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा के मोबाइल नंबर 8595902674 और थाना प्रभारी फेस-2 के मोबाइल नंबर 8595902538 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या है मामला
भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी ने पिछले दिनों नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला पर बदतमीजी, गाली-गलौज, उससे धक्का-मुक्की करने छेड़छाड़ का आरोप है। महिला ने श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी द्वारा किए गए अवैध कब्जे के स्थान पर पौधे रोप दिए थे। इससे त्यागी काफी नाराज होकर महिला से बदतमीजी की थी। इसका विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वारदात के एक दिन बाद पुलिस ने त्यागी पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। त्यागी मुकदमा दर्ज होते ही फरार हो गया है। पुलिस की विभिन्न टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापे मार रही है। त्यागी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। ठिकाना बदलने में वह गाड़ियां भी बदल रहा है।
श्रीकांत त्यागी की मुसीबत और बढ़ी
विडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत की मुसीबत लगातार बढ़ता जा रहा है। उस पर पुलिस के अलावा विभिन्न विभागों का भी दबाव पड़ने लगा है।
जीएसटी टीम त्यागी के मार्केट में पहुंची
श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर नोएडा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद अब वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की टीम उसके भंगेल में बनी मार्केट पर पहुंची। भंगेल में धर्म कांटा के साथ ही काफी दुकानें बनी हुईं हैं। धर्म कांटा त्यागी का बताया जा रहा है। इसी मार्केट से श्रीकांत त्यागी को लाखों रुपये की आमदनी है।
जीएसटी टीम कर रही दस्तावेजों की जांच
जीएसटी टीम मार्केंट, धर्म-कांटा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहना से जांच कर रही है। टीम यह पता लगा रही है कि नियमानुसार जीएसटी का भुगतान किया ग्या है या नहीं। हालांकि अभी तक जीएसटी की टीम के किसी भी अधिकारी ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।
सोसायटी के लोगों ने की मिडिया से बातचीत
श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी की गिरफ्तारी की मांग सहित उसकी दंबई और पुलिस पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने में हुई देरी आदि के मुद्दे पर नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के लोगों ने मिडिया से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी फरार है। पुलिस उसे अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। रात में जिस तरह से सोसायटी में धुसकर त्यागी के समर्थकों सुरक्षा गार्ड से मारपीट की। सोसायटी के लोगों से बदतमीजी की, उससे सोसायटी के लोगों के लिए और अधिक खतरा उत्पन्न हो गया है। यहां लोगों को हर वक्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए। पुलिस अविलंब श्रीकांत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
सोसायटी के निवासियों ने कहा कि उन्होंने श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए अवैध कब्जे के बारे में काफी पहले नोएडा विकास प्राधिकरण से शिकायत की गई थी लेकिन शिकायत पर उस समय किसी ने शिकायत को गंभीरता से लिया ही नहीं।
उन्होंने कहा कि श्रीकांत के खिलाफ सोसायटी के लोगों ने करीब 20 बार उसकी दबंगई, गुंडागर्दी, बदतमीजी आदि के बारे में जिला प्रशासन, पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन उस समय पुलिस, जिला प्रशासन और नोएडा विकास प्राधिकरण ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब जबकि मामला काफी चर्चित हो गया है। तब उसके खिलाफ अब कार्रवाई हो रही है। यही कार्रवाई शिकायत करने के समय हो जाती तो उसकी दबंगई और दुर्व्यवहार इतना बर्दाश्त नहीं करना पड़ता।
उन्होंने कहा कि श्रीकांत उर्फ लंगड़ा त्यागी पर लाखों रुपये बिजली और मेंटिनेंस का बकाया था। तब बिल्डर ने उसके बिजली के कनेक्शन को क्यों नहीं काटा। लगभग डेढ़ लाख रुपये उस बकाया था। अब आकर एक लाख रुपये का उसने भुगतान किया है। सोसायटी के लोगों ने कहा कि इस मामले में की गई कार्रवाई योगी सरकार के निर्देश पर हुई है। उन्होंने इस कार्यवाही की सराहना की। लेकिन यह काम दो साल पहले ही हो जाना चाहिए था।