×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

प्रोफेसर डॉक्टर अरविन्द भानू नोवरा सम्मान से हुए सम्मानित

एमिटी लॉ स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर, गरीब एवं दिव्यांग बच्चों को देते हैं मुफ्त कानूनी  शिक्षा

नोएडा। सोमवार को यहां नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने एमिटी लॉ स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉक्टर) अरविन्द भानू को नोवरा सम्मान से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  संविधान विशेषज्ञ होने के साथ ही प्रोफेसर भानू इम्पेड (इम्पॉर्टिंग एजुकेशन डिजिटली) नामक संस्था के संस्थापकों में से एक हैं,  इस संस्था का विचार प्रोफेसर वीके आहूजा, वाइस चांसलर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, असम के मन में आया,  जिसे उन्होंने प्रोफेसर भानू के साथ साझा किया और संस्था की नींव पड़ी।  इस संस्था से देश के अन्य नामी प्रोफेसर भी जुड़े हुए हैं। इम्पेड डिजिटल रूप से शिक्षा प्रदान  करने का एक मंच है, जिसे विषय विशेषज्ञों द्वारा बीए एलएलबी, एलएलबी एवं एलएलएम के विभिन्न विषयों पर द्विभाषी मोड़ में रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान प्रदान करने के विचार से शुरू किया गया है। राष्टीय शिक्षा नीति-2020 को बढ़ावा देने के लिए इम्पेड एक निःशुल्क पहल है।  मुख्य रूप से दिव्यांगों और समाज के वंचित वर्गों के अन्य छात्रों सहित दृष्टिबाधित बच्चों के लिए है अच्छी पहल है। जो अच्छे लॉ स्कूलों  में शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इम्पेड का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना भी है जो हिंदी माध्यम से अपने कानून की शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन  गुणवत्ता की पाठन सामग्री न होने से अच्छे अंक नहीं ला पाते। द्विभाषी मोड में कानून के विभिन्न पहलुओं को समझाए जाने से यह पढाई में और जीवन में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

इस अवसर पर नोवरा संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने कहा कि अरविन्द भानू न सिर्फ ऐसे बच्चों को पढ़ा रहे हैं जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा आवश्यकता है, अपितु इनके द्वारा संविधान पर अंतरराष्ट्रीय शोध भी कर रहे हैं।  इनके शोध पत्र कई नामी अंतररास्ट्रीय पत्रिकाओं में छपे हैं जिससे देश का नाम भी इन्होने रोशन किया है। इसी के साथ ही छात्रों को संविधान से लगाव बढ़ाने में इनका योगदान अतुलनीय है।

इस अवसर पर अरविन्द भानू को पुष्प गुच्छ,  शाल एवं नोवरा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान नोवरा महासचिव पुनीत राणा एवं कानूनी सलाहकार कंचन लोहिया उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close