×
ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: नए साल पर समोसा पार्टी करना करीब 20 प्रोफेसरों को पड़ा भारी, जिम्स में कराए गए भर्ती

नए साल पर सोमवार को समोसा पार्टी करना डिग्री कॉलेजों के 20 प्रोफेसरों को भारी पड़ गया। फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए करीब 20 प्रोफेसरों को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया। जहां से उन्हें जिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। कॉलेज के प्राचार्य ने मिष्ठान भंडार संचालक के खिलाफ दनकौर कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, दनकौर कस्बा में श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज है। कॉलेज के प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, नए साल के अवसर पर कॉलेज में प्रोफेसरों ने खाने के लिए समोसा मंगवाए थे। समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 20 प्रोफेसर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। समोसा खाने वाले प्रोफेसरों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। आनन—फानन में सभी को कस्बा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिम्स के लिए रेफर कर दिया।

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना धीरन का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। मिष्ठान भण्डार से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close