कार्यक्रमः देश को आगे बढ़ाने में स्टार्टअप का बहुत बड़ा योगदान
शारदा विश्वविद्यालय में इंडियन इनोवेटिव स्टार्टअप कांफ्रेंस का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्विद्यालय में शनिवार को स्टार्टअप पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस कई सुप्रसिद्ध उद्यमियों ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार बांटे। यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर युवाओं के लिए आयोजित किया गया था। वे ही देश के भविष्य हैं। वे अपने विचारों और कार्यों से खुद, समाज और देश को आगे बढ़ा सकते हैं।
विद्यार्थियों को अलग मंच दिया
शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने कांफ्रेंस में कहा कि भारत को आगे बढ़ाने में स्टार्टअप का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हमने शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक अलग मंच शारदा लॉन्चपैड के नाम से तैयार किया हुआ है। जहाँ पर सभी छात्र -छात्राएं अपने विचार को रखते हैं और फिर उनके विचार को सम्मान करते हुए शारदा विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रोफेसर उस पर काम करते हैं जिससे कल को वह प्रसिद्ध उदयमी बनकर रोजगार के अवसर बढ़ा सकें और देश के शैक्षिक, उद्योग और शोध के क्षेत्र में सुधार ला सकें। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को हमे बढ़ावा देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया जैसे चीज़ों को बहुत तेज़ी से उठा रहे हैं। अगर देश की आबादी के पांच प्रतिशत लोग भी स्टार्टअप पर काम करें तो भारत बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
कृषि स्टार्टअप ने पकड़ बना रखी है
एमएमआईएफ के चेयरमैन डॉ. एस कृष्णा कुमार ने बताया कि आजकल जैव प्रौदयोगिकी और कृषि स्टार्टअप ने भारत मे इस समय बहुत ज्यादा तेजी से पकड़ बना रखी है। भारत 65 प्रतिशत युवाओ वाला देश है। अगर इस देश का हर युवा नौकरी की जगह उद्यमी बनने की सोचे तो देश की आर्थिक स्थिति तेज़ी से बढ़ेगी।
विद्यार्थियों का मनोरंजन किया
रेडियो जॉकी के प्रसिद्ध कलाकार आरजे नितिन ने बच्चो के साथ काम के अतिरिक्त हसी मज़ाक और नाच गान कर उनका मनोरंजन किया और उन्हें आने वाले कल की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता। आप जो भी करना चाहे उसमे बस, उसमें ईमानदारी और लगन होनी चहिए।
वेब सीरिज से बना सकते हैं भविष्य
शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फ़िल्म एंड इंटरटेन्मेंट की डीन डॉ रितू सूद का कहना था कि आजकल फ़िल्म मेकिंग और एक्टिंग के प्रति युवाओ में काफी दिलचस्पी दिखाई देती है। जबसे वेब सीरीज का जमाना स्टार्ट हुआ है कई तरह के अवसर पैदा हुए हैं। युवा लोग इसके पीछे कड़ी मेहनत कर खुद को और देश को आगे बढ़ा रहे हैं।
कई लोग थे मौजूद
कार्यक्रम में मौजूद प्रसिद्ध उदयमी जगत के लोग, आरजे नितिन, कमिशनर पंजाब – रेखा गुप्ता, शारदा विवि के रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, डीन बिजनेस स्टडीज प्रो जयंती रंजन आदि सभी उपस्थित थे।