कार्यक्रमः सुपरमॉम बनीं डॉक्टर सारिका, बेहतर नृत्य का खिताब रहा रचना के नाम
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट एवं विंग केयरिंग ने मिलकर संयुक्त रूप से आयोजित किया था कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट एवं विंग केयरिंग ने आज रविवार को यहां संयुक्त रूप से सुपरमॉम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुपरमॉम व अन्य को सम्मानित किया। सुपरमॉम का चयन नृत्य, रैंप वॉक के जरिये किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति की आवाज का पोस्टर विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम में डॉक्टर सम्मिट भी रखा गया था जिसमें महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर और मानसिक तनाव सहित अन्य महिलाओं से संबंधित रोगों और उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई।
सारिका बनीं सुपरमॉम
सुपरमॉम प्रतियोगिता के तहत विभिन्न गीतों पर महिलाओं नृत्य, गान प्रस्तुत किया। इसमें बेहतर नृत्य के लिए रचना और सुपरमॉम का ताज डॉक्टर सारिका को दिया गया।
कार्यक्रम में इनका रहा योगदान
बिंग केयरिंग और माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम रेखा गुर्जर, नूतन भाटी, डॉक्टर निखिता नागर, डॉक्टर रूबल सिंह, पूनम, संस्कार नागर, अपूर्वा नागर, राजकुमार गुर्जर, अजय कुमारी, दुर्गा नागर, कृष्णा, नीतू नागर, सुनील प्रधान, राज नागर, हितेंद्र चौधरी आदि का कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय योगदान था।
स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान हुई महिलाओं की स्वास्थ्य चर्चा के दौरान में डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।आईआईएमटी संस्थान के डायरेक्टर उमेश डेढ़ा और कार्यक्रमों की अध्यक्षता कर रहे रामफूल भाटी ने अन्य मेहमानों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की टीम ने समूह स्वागत गीत प्रस्तुत किया। दीप प्रज्जवल में साथ में ऋषु नागर कुमार, राजेश कुमार, सुमित प्रताप, दीप कसाना, आयरा रावत, कबड्डी टीम कैप्टन सोनिया नागर, राजबाला तंवर आदि भी साथ में थीं।