कार्यक्रम: हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित इको विलेज-1 शिव मंदिर में हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं भव्य भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राम दरबार, पंचमुखी हनुमान जी की झाँकी व् बाके बिहारी श्रृंगार रूप झाँकी निकाली जाएंगी। यह कार्यक्रम गुरुवार 6 अप्रैल को सायं 7.00 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा।
हनुमान जी का जन्म भारत के झारखंड राज्य के आंजन गांव में हुआ था । इनकी मां का नाम अंजनी था। भारत में हर वर्ष हनुमान जी का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बड़ी धूम धाम से मनाते है। इस वर्ष ये तिथि 6 अप्रैल 2023 को पड़ी है। हनुमान जी को शिव का 11वां अवतार माना जाता है। ये भी कहा जाता है की कलयुग में हनुमान जी एकमात्र जीवित देवता है ।