कार्यक्रमः पौधे रोपकर दिया समाज को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने आरवी नोर्थलैंड इंस्टीट्यूट चिठेहरा में आयोजित किया था पौधारोपण कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। रोटरी क्लब द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आरवी नोर्थलैंड इंस्टीट्यूट चिठेहरा ग्रेटर नॉएडा में आयोजित किया गया था।
आम, नीम और जामुन आदि के पौधे रोपे गए
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के पौधारोपण कार्यक्रम में आम, नीम और जामुन जैसे आम लोगों के लिए उपयोगी पौधे रोपे गए। इन पौधों के वृक्ष बनकर फल देने पर आम लोग जहां लाभान्वित होंगे वहीं आक्सीजन तो मिलेगी ही इनकी लकड़ी भी लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी।
ये लोग थे पौधारोपण कार्यक्रम में
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के पौधारोपण कार्यक्रम में पंडित पीतांबर शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, आरवी नॉर्थलैंड के चेयरमैन वेद राम शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता, विकास गर्ग, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।