ग्रेटर नोएडा-नोएडा के बीच एक्सप्रेस-वे के समानांतर मार्ग बनाने का प्रस्ताव केंद्र के पास पहुंचा
नोएडा (federal bharat news) : ग्रेटर नोएडा-नोएडा के मध्य एक्सप्रेस-वे के समानांतर प्रस्तावित नए मार्ग को प्रस्ताव केंद्र के पास पहुंच गया है। यह प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण की ओर से उप्र शासन को भेजा गया था। इसमें यमुना पुश्ता के साथ नेशनल हाईवे का दर्जा दिलवाकर नया एक्सप्रेस-वे बनवाया जाना है। इस प्रस्ताव पर केंद्र की अंतिम मुहर लगनी है। इस परियोजना से नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की कनेक्टिविटी में काफी मदद मिलेगी और यातायात का भी दबाव कम होगा।
यातायात का बढ़ रहा है दबाव
एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का लगातार दबाव बढ़ रहा है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में तो कई जगहों पर ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आता है। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर कई नए सेक्टर विकसित होने शुरू हुए हैं। इससे ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। अनुमान है कि अगले वर्ष अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाएगा। उल्लेखनीय है कि नए एक्सप्रेस-वे की तैयारी नवंबर 2023 में शुरू हुई थी। पहली बैठक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) स्तर पर हुई थी। इसमें नोएडा, ग्रेनो, यमुना प्राधिकरण व जिला प्रशासन भी शामिल हुआ था।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच नए एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव प्राधिकरण ने शासन को भेजा था। प्राधिकरण की मांग है कि इस एक्सप्रेस-वे को नेशनल हाईवे घोषित कर कनेक्टिविटी व भविष्य की जरूरत को देखते हुए पूरा करवाया जाए। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार तक पहुंच चुका है।
डॉ. लोकेश एम
सीईओ, नोएडा प्राधिकरण