उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

उत्तर प्रदेश में विद्युत कनेक्शन की दरें 100% तक बढ़ाने का प्रस्ताव, जल्द हो सकती है घोषणा

लखनऊ(फेडरल भारत नेटवर्क) : उत्तर प्रदेश में विद्युत कनेक्शन के चार्ज में बढ़ोतरी की तैयारी है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोशन(UPCL) ने लाइन चार्ज बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव बनाकर विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो दुकानों से लेकर घरों तक के बिजली कनेक्शन में 100 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।
आयोग ने मांगा था प्रस्ताव
यूपीसीएल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कास्ट डाटा बुक को लेकर नियामक आयोग ने विद्युत कॉरपोशन से प्रस्ताव मांगा था। इसी पर दरें बढ़ाने से संबंधी प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। विद्युत नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश में बिजली कनेक्शन का चार्ज बढ़ जाएगा।
दरों में प्रस्तावित वृद्धि
उप्र में 2 किलो वाट के विदुत कनेक्शन के लिए वर्तमान में 150 रुपये और 3 किलोवाट के लिए 398 रुपए लाइन चार्ज वसूली जाता है। लेकिन यदि नियामक आयोग की हरी झंडी मिल जाती हैं तो नई दरों के हिसाब से दो और तीन किलो वाट पर क्रमश 1500 और 3500 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा। यूपीसीएल काफी लंबे समय से राज्य में विद्युत दरें बढ़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
बिना दबाव के कार्यों की गुणवत्ता परखें एजेंसियां
इस बीच यूपीसीएल के अध्यक्ष डा आशीष गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बिजली कार्यों के थर्ड पार्टी निरीक्षण में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस समीक्षा बैठक में श्री गोयल ने बिजली संबंधी ढांचागत विकास के ले जा रहे कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं बिना किसी दबाव के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के आदेश दिए।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close