×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विरोधः जेपी बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीदारों का आक्रोश बढ़ा

बैठक में सूची से इतर लोगों के जाने पर एतराज, गेट फांदकर अंदर पहुंचे निवेशक, चुनिंदा लोगों के साथ ही बैठक करने का आरोप 

नोएडाजेपी बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीदारों और निवेशकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने जेपी के नोएडा सेक्टर 128 स्थित कार्यालय और स्कूल पर प्रदर्शन भी किया। फ्लैट खरीदार और निवेशक जेपी बिल्डर द्वारा सोसायटियों का मेंटिनेंस दर बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं।

बगैर सूची वाले बैठक में शामिल, हुआ विरोध

जेपी स्कूल में आयोजित बैठक में वे लोग भी शामिल हुए जिनका नाम सूची में नहीं था। उनको बैठक में शामिल होने देने का फ्लैट खरीदारों और निवेशकों ने विरोध किया। इसके विपरीत जिन लोगों का नाम सूची में शामिल था उनमें से कई लोगों को अन्दर जाने से रोक दिया गया। इनमें कई लोग गेट फांदकर अंदर गए और बैठक में शामिल हुए।

दस परिवार मेंटिनेंस चार्ज बढ़ने से परेशान

जेपी ग्रुप की 16 सोसाइटी में रहने वाले करीब 10 हजार परिवार मेंटिनेंस चार्ज बढ़ा देने से परेशान हैं। उन्होंने इसका तीखा विरोध किया और नोएडा विकास प्राधिकरण से इसकी शिकायत की। नोएडा विकास प्राधिकरण ने जेपी बिल्डर के प्रबंधन को आदेश दिया था कि वे फ्लैट खरीदारों और निवेशकों के साथ बैठक कर इस मामले को सुलझाएं। इसी आदेश के अनुपालन में आज शनिवार को जेपी स्कूल में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शामिल होने वालों की सूची फ्लैट खरीदारों, निवेशकों और जेपी बिल्डर की सहमति से बनाई गई थी।

प्रबंधन व फ्लैट खरीदारों नोकझोंक

नोएडा विकास प्राधिकरण के आदेश के बाद बुलाई गई बैठक में जेपी बिल्डर प्रबंधन और फ्लैट खरीदारों के बीच नोकझोंक और हंगामा और हंगामा हुआ। जेपी स्कूल में बुलाई गई बैठक में जेपी बिल्डर के गार्ड बैठक में शामिल होने वाले फ्लैट खरीदारों को भी अंदर नहीं जाने दे रहे थे। इसके विपरीत कुछ ऐसे लोगों को बैठक में भेजा गया जिनके नाम सूची में शामिल नहीं था। हंगामा और नोकझोंक का कारण भी यही था। सूची में शामिल नाम वाले कुछ फ्लैट खरीदार सुरक्षा गार्डों के विरोध के बावजूद स्कूल का गेट फांदकर बैठक में पहुंचे।

सुरक्षा के लिए पुलिस बुलाई गई थी

बैठक को ध्यान में रखते हुए यहां पुलिस भी बुला ली गई थी। बैठक स्थल पर पुलिस बल तैनात था।

बैठक में जेपी ग्रुप के निदेशक मनोज गौर जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सोसायटी के निवासियों का आरोप था कि बैठक में चुनिंदा लोगों को शामिल किया गया है। बैठक में अपनी बात रखने के लिए काफी संख्या में सोसायटियों के निवासी बैठक स्थल पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैठक में जाने से रोक दिया गया। ऐसे लोग गेट पर जमा होकर जेपी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी के साथ हंगामा किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close