विरोधः सपा नेता के अवैध निर्माण को ढहाने पहुंची प्राधिकरण की टीम
सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, बैठक कर तीन दिनों का समय मांगा
नोएडा। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता का अवैध निर्माण को ढहाने गई नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम से तीन दिनों का समय मांगा। सपा नेताओं ने टीम से वादा किया कि वे इस दौरान अवैध निर्माण को हटा लेंगे।
सेक्टर नौ में किया गया है अतिक्रमण
सपा नेता शकील अहमद का सेक्टर 9 में लोहे के कारोबार की दुकान है। उन्होंने सेक्टर 9 में बनी अपनी दुकानों के आगे टीन शेड आदि लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे रास्ता संकरा होने के साथ ही आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।
इसी अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम गई थी। अवैध
सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
निर्माण ढहाने के पहले ही इसकी सूचना सपा के कार्यकर्ताओं को दे दी गई। यहां सपा कार्यकर्ता काफी संख्या में पहुंच गए और उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के दस्ते का विरोध किया। यहां सपा कार्यकर्ताओं बैठक की और टीम से अवैध निर्माण हटाने के लिए तीन दिनों का समय मांगा।
गौरतलब है कि नोएडा में अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण की लगातार कार्यवाही चल रही है। इस अभियान के तहत अवैध निर्माण हटाने और ढहाने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर सपा नोएडा के पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुमताज आलम, शकील सैफी आदि मौजूद थे।